नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेन्शन स्कीम NMOPS एवं इण्डियन रेलवे इम्प्लॉइज फेडरेशन IREF) द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत. नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन NCRWUसंबद्ध इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन IREF एवं फ्रंट अगेंस्ट एन पी एस इन रेलवे FANPSR के संयुक्त नेतृत्व में प्रयागराज जं पर सभी पेंशन विहीन रेलवे कर्मचारियों ने बाह में काली पट्टी बांधकर और लंच समय में शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से नारेबाज़ी करके यूपीएस ब्लैक डे मनाया |
इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन केंद्रीय महामंत्री कॉम मनोज पाण्डेय ने कहा कि यूपीएस का लागू होना कर्मचारी हित मे नही है, यूपीएस लागू होने के बाद अब स्प्ष्ट हो गया कि सरकार की हाँ में हाँ मिलाते हुए यूपीएस का समर्थन करते हुए कर्मचारियों को गुमराह करने वाले फेडरेशनो और यूनियनों को अब सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिए, आगे कॉम. मनोज पांडेय ने कहा कि हूबहू ओपीएस बहाली तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा और एक मई को भारतीय रेलवे के लाखो कर्मचारी एन एम ओ पी एस के संयुक्त तत्वाधान में जन्तर मन्तर नई दिल्ली में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर सरकार को पुरानी हूबहू पुरानी पेन्शन लागू करने के लिए मजबूर करेंगे |
नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे NMSR के राष्ट्रीय प्रचार सचिव व IREF आईआरईएफ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- डॉ कमल उसरी ने कहा कि जनता की सवारी भारतीय रेलवे का निजीकरण जनता की भागीदारी के सहयोग से रोकेंगे |
यूपीएस ब्लैक डे में मुख्य रूप से नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन युवा केंद्रीय महामंत्री संदीप सिंह, फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवेन्द्र प्रताप सिंह, सैय्यद इरफात अली, विनोद कुमार, अमित कुमार, अभिषेक कुमार, गौरव कुमार, मोहम्मद शमशेर, गुलाब राम, दिनेश कुमार, नरेंद्र कुमार, बबलू, राजीव यादव, रतन तिवारी, राजकुमार, सुनील आर्यन , रितेश रंजन इत्यादि लोग शामिल रहें |
Anveshi India Bureau