Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajUPMSP Result : यूपी बोर्ड की कॉपियों का आज पूरा हो जाएगा...

UPMSP Result : यूपी बोर्ड की कॉपियों का आज पूरा हो जाएगा मूल्यांकन, अब परिणाम घोषित करने की तैयारी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी) बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन लगभग पूरा हो गया है। यूपी बोर्ड का अब पूरा ध्यान जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित करने पर है। इस सप्ताह या अगले सप्ताह हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित किया गया जा सकता है।

यूपी बोर्ड ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया था, वह दो अप्रैल को पूरा हो जाएगा। बुधवार को शत-प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

बोर्ड की परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू किया गया था और दो अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। तकरीबन तीन करोड़ कॉपियों के मूल्यांकन के लिए प्रदेश भर में 261 केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 236 केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य 31 मार्च को ही समाप्त कर लिया गया था। बाकी के 25 केंद्रों पर मंगलवार को 49,194 उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन किया गया, जिनमें से 24 केंद्रों में मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया।

ऐसे में अब तक कुल 257 केंद्रों में मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है। अब चार मूल्यांकन केंद्रों में महज पांच हजार कॉपियां शेष रह गईं हैं और इनका मूल्यांकन दो अप्रैल को पूरा कर लिया जाएगा।

बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि कॉपियों का मूल्यांकन बुधवार को पूरा हो जाएगा। वहीं, कंप्यूटर फर्मों में भी ओएमआर शीट का मूल्यांकन जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

सात व आठ अप्रैल को छूटे हुए छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके बाद रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिसमें 15 दिनों का वक्त लगेगा। परिणाम अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में जारी करने की तैयारी है।

 

 

 

Courtsy amarujala.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments