Wednesday, July 9, 2025
spot_img
HomePrayagrajरानी रेवती देवी विद्यालय का 41वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

रानी रेवती देवी विद्यालय का 41वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

प्रयागराज l विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर प्रयागराज के प्रांगण में 41वां वार्षिकोत्सव एवं परीक्षाफल वितरण तथा सम्मान समारोह प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के मार्गदर्शन में दो चरणों में धूमधाम से संपन्न हुआ l

 

प्रथम चरण में अरुण से पंचम तक के छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि राज्य कर विभाग जीएसटी की उपायुक्त एवं विद्या भारती की पूर्व छात्रा गरिमा विक्रम सिंह, अध्यक्ष मलकियत सिंह बाजवा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्या भारती काशी प्रांत के प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी, रानी रेवती देवी के पूर्व छात्र डॉक्टर सुभाष कुमार यादव, रंगकर्मी शैलेश श्रीवास्तव, जगजीत कौर बाजवा, युवा समाज सेवी अजय केसरवानी एवं डॉक्टर विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी तथा कार्यक्रम के दूसरे चरण में विद्या भारती के पूर्व छात्रगणों उप जिलाधिकारी महाकुंभ प्रयागराज आशुतोष यादव मुख्य अतिथि, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रयागराज रवि शंकर द्विवेदी अध्यक्ष एवं पूर्व छात्र वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा परिषद एवं कोषाध्यक्ष हिंदुस्तानी अकादमी दुर्गेश कुमार सिंह, निश्चय द्विवेदी, प्रख्यात कवि शिवम भगवती, सहित कई पूर्व छात्रों के कर कमलों द्वारा परीक्षा फल एवं पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया l

 

 

इस अवसर पर विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता तथा पायल जायसवाल के निर्देशन में भव्य एवं मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l जिसमें भजन “अब उठो सिया श्रृंगार करो”, “राम को देखकर जनक नंदिनी”तथा नृत्य “अहि गिरि नंदिनि”,”खेतवा में सोहे किसान हो”,”बरसो रे बरसो मेघा”, सिंथेसाइजर वादन में उत्कर्ष गुप्ता एवं देवांश साहू तथा तबला वादन में उमंग गुप्ता एवं भोलेनाथ दुबे तथा ढोलक में भुवनेश्वर कांत एवं अरनव कांत ने अपनी अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से सबको मंत्रमुग्ध एवं भाव विभोर कर दिया l इस अवसर पर खेल, संगीत, कला एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं जो वर्ष भर शिक्षणेत्तर क्रियाकलापों के अंतर्गत संपन्न हुए थे उन प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया l संगीत एवं कला के प्रतिभागियों को जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी की ओर से स्मृति चिन्ह एवं परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं वरिष्ठ अधिवक्ता के.एन. कुमार द्वारा हकीम रामचंद्र चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से नगद पुरस्कार देकर तथा सर्वाधिक उपस्थिति, आदर्श छात्र/ छात्रा, आदर्श अभिभावक, एवं मातृ भारती की बहनों को भी सम्मानित किया गया l

 

अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापन करते हुए प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने बताया कि मेरा प्रयास था कि इस बार के कार्यक्रम में अपने विद्या भारती के पूर्व छात्र ही अतिथि के रूप में शोभायमान हो जो कि आज उच्च पदों पर विराजमान है l परीक्षा फल का वृत्त निवेदन परीक्षा प्रमुख अवधेश कुमार गुप्ता ने तथा संचालन सत्य प्रकाश पाण्डेय एवं दिनेश कुमार शुक्ला ने किया, कार्यक्रम का समापन संगीताचार्य मनोज गुप्ता द्वारा शांति मंत्र के सस्वर गायन से हुआ l

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments