Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajउत्तर मध्य रेलवे का 134 वाँ प्रबंधन विकास कार्यक्रम सम्पन्न

उत्तर मध्य रेलवे का 134 वाँ प्रबंधन विकास कार्यक्रम सम्पन्न

विनय कुमार गर्ग, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, प्रयागराज के मार्गदर्शन, रजत पुरवार, उप महाप्रबंधक (सा.)/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज के निर्देशन, संतोष बाजपेयी, कार्य अध्ययन अधिकारी के नेतृत्व एवं मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षकों चन्द्र प्रकाश राय, मनदीप कुमार एवं पुष्पेंद्र सिंह के कुशल प्रबंधन द्वारा 134 वां प्रबंधन विकास कार्यक्रम, गायत्री तीर्थ, शांती कुंज ,हरिद्वार में दिनांक 24.03.2025 से 28.03.2025 के बीच आयोजित किया गया। गायत्री तीर्थ, शांती कुंज ,हरिद्वार में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्यालय, प्रयागराज मंडल, झाँसी मंडल, कारखाना झाँसी एवं कारखाना सिथौली से आए सुपरवाइजरों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन तथा उद्घाटन गायत्री तीर्थ के वरिष्ठ प्रतिनिधि की उपस्थिती में आदरणीय शरद पारधी, संतोष बाजपेयी एवं श्रीमती सुषमा सिंह (प्रतिभागी) द्वारा किया गया।

 

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में शरद पारधी जी , वरिष्ठ परिजन शांती कुंज श्री मती अंजू सिंह ,वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, (यात्री एवं विपणन) उत्तर रेलवे ,मुरादाबाद, जितेंद्र कुमार, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (यातायात) उत्तर मध्य रेलवे,प्रयागराज, डा शशि कला साहू , वरिष्ठ परिजन शांती कुंज, के पी दुबे वरिष्ठ परिजन शांती कुंज मुकेश कुमार कुलश्रेष्ठ उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (मुख्यालय) उत्तर मध्य रेलवे , प्रयागराज विपुल गोयल, उप महाप्रबंधक (विधि) उत्तर रेलवे, नई दिल्ली, दिनेश पटेल, वरिष्ठ परिजन शांती कुंज, अशरण शरण श्रीवास्तव जी, वरिष्ठ परिजन शांती कुंज, डा विपिन कुमार, रेलवे अस्पताल, उत्तर रेलवे, लक्सर चेतन तनेजा, वरिष्ठ परिचालन प्रबन्धक (सामान्य) उत्तर रेलवे, मुरादाबाद एवं के उमामहेश्वर राव, उप निदेशक , सतर्कता (परिचालन), रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा सतर्कता, स्वास्थ्य प्रबंधन, रेलवे कर्मचारियों के लिए नैतिकता एवं आचरण नियम, आरटीआई , जीवन जीने की कला, अधिकारों एवं कर्तव्यों का सुनियोजन, व्यावहारिक अध्यात्म एवं व्यक्तित्व परिष्कार विषयों पर व्याखान दिए गए।

उक्त कार्यक्रम में “स्वास्थ्य प्रबंधन” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक के साथ पुरस्कार राशि तथा चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना राशि का पुरस्कार प्रदान किया गया|

उक्त कार्यक्रम का समापन दिनांक 28.03.2025 को श्री के उमामहेश्वर राव उप निदेशक ,सतर्कता (परिचालन) रेलवे बोर्ड , नई दिल्ली द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।

 

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments