न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी की और 42 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 264 रन बनाए। बारिश की वजह से यह मैच 42-42 ओवर का कर दिया गया था। जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 221 रन पर सिमट गई। इस मैच में हाईवोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला और इसके वीडियोज भी सामने आए हैं…
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक चोटिल होने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर चले गए। मैच के दौरान एक डायरेक्ट थ्रो पर गेंद इमाम के हेलमेट में घुसी और उनके मुंह पर जाकर लगी। वहीं, मैच के दौरान ही पांच मिनट के लिए मैदान पर अंधेरा हो गया। जैसे ही जैकब डफी ने गेंद फेंकी फ्लड लाइट्स ऑफ हो गए और मैदान पर अंधेरा छा गया। ऐसे में क्या हुआ गेंद कहां गई किसी को कुछ पता नहीं चला। आइए इस हाईवोल्टेज ड्रामा के बारे में जानते है…
इमाम हुए चोटिल
दरअसल, मैच के दौरान 265 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक मैदान पर उतरे थे। पारी के तीसरे ओवर में विलियम ओरुर्के गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद पर इमाम ने ऑफ साइड में खेलकर एक रन लेने की कोशिश की। नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो सीधे जाकर इमाम के हेलमेट पर लगी और गेंद हेलमेट के अंदर घुस गई। इससे इमाम घायल हो गए और हेलमेट निकालकर मुंह पर हाथ रखकर दर्द से कराहते दिखे। मेडिकल टीम ने उनका इलाज करने की कोशिश की, लेकिन वह बल्लेबाजी करने या फिर चलने की हालत में नहीं दिखे। इसके बाद मिनी एंबुलेंस बुलाकर और उसमें बैठाकर उन्हें ले जाया गया। वह रिटायर्ड हर्ट हुए और उनका बाद में कन्कशन रिप्लेसमेंट भी किया गया। तब इमाम एक ही रन बना सके थे।
मैदान में छाया अंधेरा
इमाम की कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उस्मान खान आए और उन्होंने 17 गेंद में 12 रन की पारी खेली। वहीं, शफीक 33 रन और बाबर आजम ने 50 रन की पारी खेली। मोहम्मद रिजवान 37 रन और तैयब ताहिर 33 रन बना सके। पारी के दौरान 39वें ओवर में स्टेडियम में ब्लैक आउट हो गया। दरअसल, बारिश की वजह से इस मैच को 42 ओवर का कर दिया गया था।
39वें ओवर में जैकब डफी ने जैसे ही चौथे गेंद फेंकी और हाथ से रिलीज किया सारे फ्लड लाइट्स ऑफ हो गए और मैदान में अंधेरा छा गया। तब तैयब ताहिर स्ट्राइक पर थे और वह गेंद की लाइन से हट गए। किसी को कुछ पता नहीं चला कि गेंद कहां गई और शायद गेंद सीमा रेखा के पार चली गई थी। पांच मिनट के बाद फिर से फ्लड लाइट्स चालू हुए और खेल चालू हुआ। जैसे ही खेल चालू हुआ तो तैयब ताहिर आउट हो गए। ये दोनों घटनाएं ऐसी हैं जो किसी मैच के दौरान पहली बार देखने को मिला है।
मैच में क्या हुआ?
इससे पहले न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 42 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 264 रन बनाए। रिस मारियू ने 58 रन, हेनरी निकोल्स ने 31 रन. डेरिल मिचेल ने 43 रन और टिम सीफर्ट ने 26 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 59 रन बनाए। मोहम्मद अब्बास ने 11 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से आकिफ जावेद ने चार और नसीम शाह ने दो विकेट लिए। फहीम अशरफ और सुफियान मुकीम को एक-एक विकेट मिला। जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 221 रन पर सिमट गई। डकवर्थ लुईस नियम से न्यूजीलैंड की टीम ने 43 रन से जीत हासिल की और सीरीज भी 3-0 से अपने नाम किया।
Courtsy amarujala.