श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति एवं विश्व हिंदू परिषद के द्वारा राधा रमन इंटर कॉलेज दिनेश टेंट हाउस दारागंज से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की शोभा यात्रा निकाली गई यात्रा का शुभारंभ पूज्य महंत यमुना गिरी, महंत श्रीराम सेवक गिरी एवं महापौर गणेश केसरवानी के द्वारा आरती करके की गई ।
इस अवसर शोभा यात्रा समिति के संस्थापक श्री प्रकाश चंद्र वैश्य अध्यक्ष सुनील रस्तोगी ने निकाली गई और संचालन कार्याध्यक्ष सुभाष चंद्र वैश्य ने किया*
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया शोभा यात्रा में ध्वज पताका ढोल ,नगाड़ा, हाथी ,घोड़ा, ऊंट भगवान गणेश, माता दुर्गा, माता काली ,भगवान शंकर ,राधेश्याम मां गंगा जमुना सरस्वती एवं भारत माता ,रानी लक्ष्मीबाई एवं श्री राम दरबार की मनोहर झांकी शामिल रही
शोभा यात्रा में और कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता , सुनील, अंशुमान ,अवधेश चंद्र गुप्ता,डॉ कृतिका अग्रवाल, राजेश केसरवानी, पार्षद राजेश निषाद, अनुपमा पांडे, सोनू,डॉ वी के कश्यप, सत्य जीत सिंह, नरेश चंद्र वैश्य , भरत निषाद, राजेश पाठक, विनोद वैश्य, कंचन चंद्रा, कल्पना शर्मा, मधुबाला, सुशील जैन, सिपाही लाल, दुर्गेश दुबे, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता रहे।
Anveshi India Bureau