30 माचॅ से 12 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्रि मेला में विंध्याचल स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा आसान टिकट वितरण, गाड़ियों के ठहराव, पेयजल, प्रकाश, सुरक्षा एवं चिकित्सा के लिए विशेष व्यवस्थायें की गयी हैं । विंध्याचल स्टेशन स्टेशन समय सारणी, किराया सूची, प्रवेश, निकास और टिकट काऊंटर बनाए गये हैं । इससे यात्रियों को जानकारी आसनी से उपलब्ध हो रही है । नए स्टेशन भवन में सीसीटीवी एवं सर्विस मॉनिटरिंग रूम से श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है । श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा एवं सहायता के लिए प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य बूथ, आयुर्वेदिक चिकित्सा, एम्बुलेंस, नागरिक सुरक्षा संगठन तथा स्काउट्स गाइड की टीम स्टेशन पर 24 x 7 सेवाएं प्रदान कर रही हैं ।
सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड/उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा चैत्र नवरात्रि विंध्याचल मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विंध्याचल रेलवे स्टेशन परिसर में लगाये गये प्राथमिक चिकित्सा शिविर में 30 मार्च, 2025 से 07अप्रैल, 2025 तक 1319 श्रद्धालुओं का प्राथमिक उपचार किया एवं गंभीर रूप से बीमार यात्रियों को प्राथमिक उपचार कर उन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल में भेजा गया । इस चिकित्सा शिविर में उपचार के साथ 216 श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की ड्रेसिंग भी की गयी । यह चिकित्सा शिविर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/उपायुक्त, प्रयागराज डॉ रीना अग्रवाल के दिशा निर्देशन में संचालित किया जा रहा है । स्वास्थ्य केंद्र, मिर्जापुर/उत्तर मध्य रेलवे के डॉ विपिन कुमार सिंह एवं सहायक वाणिज्य अधिकारी द्वारा समय-समय पर इस शिविर का निरीक्षण भी किया गया।
इस शिविर में एंबुलेंस अधिकारी, उदय चंद मौर्य; मंडल सचिव, आलोक कुमार वर्मा अनूप कुमार श्रीवास्तव एवं जितेंद्र विश्वकर्मा, ओमप्रकाश, अमित कुमार मौर्य, विजय प्रकाश, राम मनबोध चौरसिया, सुनील कुमार, राम सजीवन पटेल, राजीव दिवाकर, समर सिंह कालीचरण समर्पित भाव से श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान कर रहे हैं।
Anveshi India Bureau