प्रयागराज। ठा० हर नारायण सिंह डिग्री कॉलेज, करैलाबाग, प्रयागराज में “Endomembrane System and Protein Sorting” विषय पर जन्तु विज्ञान विभाग द्वारा विशेष व्याख्यान कराया गया जिसमें बी०एस०सी० और एम०एस०सी० के लगभग 350 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि / मुख्य वक्ता कुलभास्कर आश्रम पी०जी० कॉलेज के एसोसिएट प्रोपोसर डॉ० अनुराग त्रिपाठी ने ब्रह्मांड के सोलर सिस्टम के अन्तर्गत सृजित पृथ्वी पर जीवित कोशिका के निर्माण की प्रक्रिया बताते हुए कोशिका के अन्दर प्रोटीन निर्माण, उसका वर्गीकरण एवं उसके विभिन्न भागों में स्थानान्तरण की प्रक्रिया को सूक्ष्मता से बताते हुए Endomembrane System की प्रणाली को पी०पी०टी० के माध्यम द्वारा छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया। बीस अमीनो एसिड से बने यस हजार प्रोटीन में कौन से प्रोटीन न्यूक्लियस में जायेंगे, कौन से प्रोटीन साइटोप्लाज्म में रहेंगे, कौन से प्रोटीन कोशिकांगों में जायेंगे और किन प्रोटीनों को कोशिका के बाहर जाना होगा इस पर चर्चा करते हुए डॉ० त्रिपाठी ने Endomembrane System के कार्यों पर गहनता से प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ० अजय कुमार गोविन्द राव ने डॉ० त्रिपाठी के विचारों से सहमत होते हुए छात्र/छात्राओं से अपने विषय में गहन अध्ययन करने की अपेक्षा की और कहा कि “जिसने कोशिका की कार्यशैली को जान लिया हो उसे पूरे ब्रह्मांड का तत्व ज्ञान हो गया।” कार्यक्रम का संचालन जन्तु विज्ञान की सहा० आचार्य सुश्री दिव्या सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन विज्ञान संकाय की सहा० आचार्य डॉ० स्वाति वर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ० आयशा मारिया, श्रीमती गरिमा जायसवाल, श्री इन्द्रमोहन मणि त्रिपाठी, श्री उत्कल श्रीवास्तव, मो० शाहरुख, डॉ० एस०आई०एच० जाफरी, डॉ० अम्बिका प्रसाद एवं अन्य सहा० आचार्यगण उपस्थित रहें।
Anveshi India Bureau