विज्ञापन के आधार पर पुरानी पेंशन से आच्छादित होने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों के पेंशन आदेश निर्गत न होने के विरोध में उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) ने अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक प्रयागराज कार्यालय पर आज किया धरना /प्रदर्शन किया। इस दौरान 5250 पेंशन प्रकरणों में 5050 पेंशन आदेश निर्गत हुए जिसमे 1006पेंशन आदेश आज जारी हुआ।
अपर शिक्षा निदेशक प्रयागराज में उप्र सरकार द्वारा जारी शासनादेश जिसके द्वारा 31 मार्च 2025 तक निदेशालय स्तर से प्रदेश के सभी पेंशन प्रकरणोंके निस्तारण का निदेश था किंतु आज तक केवल आधे ही पेंशन आदेश निर्गत किये गए है जो उप्र सरकार द्वारा जारी शासनादेश का माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा खुला उल्लंघन किया जा रहा है इसलिये उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट ने मजबूर होकर प्रदेश के शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिये प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा के नेतृत्व में धरना, प्रदर्शन कर रहा है।
धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरंक्षक डा हरिप्रकाश यादव ने कहा कि संगठन ने लगातार शिक्षा निदेशक और अपर शिक्षा निदेशक से वार्ता करता रहा और हर बार अधिकारी द्वय द्वारा हर बार झूठे आश्वासन दिया जाता रहा जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है इसलिये संगठन अपने शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए धरना देने को बाध्य हुआ है।
प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने कहा कि एकजुट अपने प्रदेश के शिक्षकों के साथ किसी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नही करेगा। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक इंतजार किया पुनः दिये गए आश्वासन पर विश्वास करके 8 अप्रैल तक इंतजार किया किन्तु आपके स्तर से प्रदेश के शिक्षकों के पेंशन आदेश नही निर्गत किये गए तो अब प्रदेश के कार्यरत शिक्षक शासनादेश के अनुरूप आदेश निर्गत होने तक अनवरत आपके कार्यालय पर धरना देगा ।
एकजुट के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने कहा कि अपर शिक्षा निदेशक कार्यालय भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ है इसीलिये शासनादेश द्वारा निश्चित तिथि 31 मार्च तक पेंशन आदेश निर्गत नही किये जिससे शिक्षक मजबूर होकर शोषण का शिकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के तमाम जनपदों से ऐसे प्रकरण है जिनकी पत्रावलियो में कोई आपत्ति नही थी उसके बाद भी आदेश निर्गत नही किये गए और जो उनके बाद पत्रवलिया आई उनके आदेश निर्गत हो गए जो सम्भवता शिष्टाचार के कारण सम्भव हो सका ,एकजुट भ्रष्ट्राचार मुक्त पेंशन आदेश निर्गत कराने के लिये हर स्तर तक संघर्ष करेगा और प्रदेश के किसी शिक्षक का शोषण बर्दास्त नही करेगा।
धरने को सम्बोधित करने वालो में एकजुट के प्रदेशीय आय व्यय निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह ,प्रदेश मंत्री तीर्थराज पटेल ,सुरेश पासी,संदीप शुक्ला सुधाकर ज्ञानार्थी , मंडल अध्यक्ष मिथलेश मौर्य, मण्डल मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह ,देवराज सिंह डीपी यादव, गार्गी श्रीवास्तव,आकांक्षा कुशवाहा, लालमणि यादव,रविन्द्र यादव, महेंद्र मौर्य, अशोक कन्नौजिया ,अरविंद यादव, ज्ञानेंद्र गौतम, विजय विद्रोही,अनिल भारतीय,गुरुचरण दास, श्यामशंकर यादव,अशोक सरोज,रमेश कुमार, विजय जायसवाल, अतुल कुमार सिंह, प्रमोद सिंह,अजय विश्वकर्मा, रविन्द्र यादव, दुर्गविजय सिंह,अवधेश यादव,प्रकाश जायसवाल,राजबहादुर पाल, शांति प्रसाद विश्वकर्मा,रूपचन्द्र गौतम,देवेंद्र सिंह अरुण सिंह, आशुतोष, सोनिया, ध्रुवराज, सन्तोष श्रीवास्तव,सुभाष चन्द्र शुक्ला ,साहबलाल पटेल, संजय सिंह,अजय चौधरी,राकेश कुमार,अजय सिंह विजय यादव अशोक पटेल,विनय पाल अनुभान सिंह राकेश यादव आशीष गुप्ता
सहित प्रदेश से हजारों शिक्षक उपस्थित रहे।
शाम 6 बजे धरना स्थल पर अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र तिवारी, उप शिक्षा निदेशक राजेन्द्र प्रताप, अजय कुमार सिंह के साथ उपस्थित होकर समस्त पेंशन प्रकरणों के निस्तारण पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारे यहां 5250 के लगभग प्रकरण आये थे जिसमें हमने आज तक लगभग 5,000 के प्रकरणों का निस्तारण कर दिए गए है शेष तकनीकी कारणों से रह गए है उनका विधिक परीक्षण कराया जा रहा है ,परीक्षण के उपरांत जारी कर दिए जाएंगे, आप सब हमारे परिवार के है कही कोई समस्या हुई तो उसे भविष्य में हम समीक्षा करके दूर कर देंगे। आप लोग धरना समाप्त कर दे।
अंत मे सभी शिक्षकों की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने धरना स्थगित करने की घोषणा करते हुए अपर शिक्षा निदेशक का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप ने लोकतांत्रिक मूल्यों को बरकरार रखते हुए शिक्षकों की पीड़ा को सुना और संगठन के अनुरोध को स्वीकार करते हए पेंशन आदेश निर्गत कर दिया उसके लिये आभार है।
Anveshi India Bureau