प्रयागराज। ठा० हर नारायण सिंह डिग्री कॉलेज में औषधीय रसायन विज्ञान और फार्मोकोग्नासी विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें प्रयागराज के फार्मासिस्ट एवं फार्मेसी में डी०फार्मा कर रहे छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि / मुख्य वक्ता कृष्णार्पित इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी प्रयागराज के विभागाध्यक्ष प्रो० पर्जन्य कुमार शुक्ला ने फार्मा सेक्टर का स्वास्थ्य की दुनिया से महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “फार्मासिस्ट स्वास्थ्य और कल्याण की दुनिया के गुमनाम नायक होते है जो दवाओं की खोज, उत्पादन, तैयारी, वितरण, समीक्षा, निगरानी में अपना बेस्ट देने का प्रयास करते है।”
प्राचार्य डॉ० अयज कुमार गोविन्द राव ने विश्व में रोगों से मृत्यु के 10 कारणों का उल्लेख करते हुए उस पर विजय प्राप्त करने में दवाओं, फार्मा सेक्टर एवं फार्मासिस्ट को स्वस्थ समाज का सजग प्रहरी बताया। कार्यक्रम का संचालन फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष अजीत कुमार उपाध्याय ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक आचार्य अक्षय द्विवेदी ने दिया। कार्यक्रम में डॉ० अम्बिका प्रसाद पाण्डेय, डॉ० स्वाती वर्मा, डॉ० आयशा मारिया, इन्द्रमोहन मणि त्रिपाठी, आई०बी० सिंह, दिव्या सिंह, डॉ० एस०आई०एच० जाफरी, डॉ० पूजा ठाकुर, डॉ० जितेन्द्र वर्मा, अशोक सिंह आदि उपस्थित रहें।
Anveshi India Bureau