महर्षि भारद्वाज विशाल प्रतिमा स्थल भारद्वाज आश्रम, बालसन चौराहे पर प्रयागराज विद्वत् परिषद्, प्रयागराज द्वारा चैत्र शुक्ल द्वादशी भगवान श्रीराम के प्रथम तीर्थराज प्रयागराज आगमन पर आयोजित ‘राम आएं हैं’ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इसी दिन दशरथ पुत्र राजकुमार श्रीराम वनवास के लिए प्रयागराज महर्षि भारद्वाज आश्रम आए थे, उन्होंने चौदह वर्ष वनवास के लिए मार्गदर्शन व आशीर्वाद मांगा। इस ‘दिन और स्थान का कॉस्मिक एनर्जी में विशेष महत्व होता है।’
के बी पांडेय पूर्व अध्यक्ष लोकसेवा आयोग जी ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम प्रदान कर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव परम पूज्य महन्त स्वामी यमुनापुरी जी महराज, कार्यक्रम संयोजक विरेन्द्र पाठक, अनामिका चौधरी निषाद राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन,सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण, पिंडी वासा, वरिष्ठ समाजसेवी अनिल कुमार, संचालन भास्कर त्रिपाठी आदि का सानिध्य प्राप्त हुआ व प्रयागराज के धर्मपीठ, ज्ञानपीठ व विद्यापीठ के प्रमुख व बुद्धिजीवियों एवं वरिष्ठ विद्वानों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
Anveshi India Bureau