ले लाल मंथन फाउंडेशन संस्था की ओर से प्रसिद्ध संगीतकार एवं तबला वादक स्व गिरीश चंद्र श्रीवास्तव की जयंती पर जगत तारन गोल्डन जुबली रविंद्रालय सभागार में संगीत संध्या का आयोजन आज किया गया। देश के ख्यात लब्धि संगीतकारों ने अपनी प्रस्तुति दी जिसमें प्रो साहित्य कुमार नाहर पूर्व कुलपति ग्वालियर ने सितार में राग यमन की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रूफ कर राम शंकर ने राग मारू बिहाग़ गाकर सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। कार्यक्रम में इलाहाबाद के विभिन्न संगीतकारों ने अपनी प्रस्तुति की जिसमें श्रीमती आएना बॉस , दीपक शाह और अन्य कलाकारों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व कुलपति प्रो गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर किया।विशिष्ट अतिथि टीपी सिंह पूर्व अध्यक्ष केपी ट्रस्ट थे।कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय गिरीश चंद्र श्रीवास्तव की पुत्री एवं अंतर्राष्ट्रीय सितार वादक श्रीमती रेशमा ने किया। उनका सहयोग डॉ रुबी श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित है। सभी कलाकारों को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता लाइव ताल मंथन फाउंडेशन की संरक्षक श्रीमती आशा श्रीवास्तव ने एवं संचालन श्रीमती मधु शुक्ला ने किया।
Anveshi India Bureau