12 अप्रैल को ठा0 हर नारायण सिंह डिग्री काॅलेज में मैथमैटिक्स विभाग द्वारा *Basic Notions of Algebra* पर व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि/मुख्य वक्ता के.एन. पी.जी. काॅलेज, ज्ञानपुर के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 (डाॅ0) सुशील कुमार रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य तथा मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। निदेशक डाॅ0 उदय प्रताप सिंह ने श्री राम लला की प्रतिमा मुख्य अतिथि को भेंट कर सम्मानित किया। डाॅ0 सुशील कुमार ने आधुनिक डेटा साइंस और ।प् में एलजेब्रा के प्रयोग को विस्तार से बताया।
प्राचार्य डाॅ0 अजय गोविन्द राव ने बताया कि अंकगणित, बीजगणित, रेखागणित के संयोजन से ही विज्ञान, कला एवं वाणिज्य के विस्तार को बताते हुए मैथमैटिक्स को सृष्टि के रहस्यों को जानने का मूल आधार बताया। कार्यक्रम का संचालन मैथमैटिक्स के सहा0 आचार्य श्री इन्द्र मोहन मणि त्रिपाठी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन वनस्पति विज्ञान की सहा0 आचार्या डाॅ0 स्वाती वर्मा ने किया। इस अवसर पर डाॅ0 आयशा मारिया, दिव्या सिंह, उत्कल श्रीवास्तव, मो0 शाहरुख, वर्षा श्रीवास्तव, विवेक मिश्रा, संदीप सिंह, डाॅ0 जितेन्द्र वर्मा, डाॅ0 अम्बिका प्रसाद पाण्डेय एवं लगभग 300 छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau