भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की उनकी 134 वीं जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर हाईकोर्ट चौराहे पर लगी प्रतिमा पार्क पर स्वच्छता अभियान चलाकर दीपोत्सव पर्व मनाते हुए 13 दिवसीय जन्म जयंती समारोह का पूर्व भाजपा महामंत्री श्याम चंद्र हेला के संयोजन में आगाज किया गया इस अवसर
भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 134 दीपो की माला जलाकर दीप प्रज्वलित किया और कहा कि भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर सामाजिक समरसता और भारतीय संविधान के ज्योतिपुंज रहे उनका जीवन समाज के दबे कुचले शोषित वर्ग प्रति समर्पित रहा उन्होंने सभी समाज को समाजिक समरसता के एकता के सूत्र में बांधे और भारत के विघटन कारी शक्तियों के मंसूबों को कामयाब नही होने दिया और कांग्रेस बसपा और सपा ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर अपनी राजनीति चमकाई पर उनके विचारों को ध्वस्त किया और भाजपा सरकार में उन्हें भारत रत्न का सम्मान मिला और उनके जीवन काल से जुड़े स्थानों पर पंच तीर्थ का निर्माण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जो आने वाली पीढ़ी के लिए सामाजिक समरसता का प्रतीक है ।
भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि महानगर के सभी 15 मंडलों में मंडल अध्यक्षों के द्वारा दीपोत्सव पर्व मनाया गया एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया और 14 अप्रैल को 1216 बूथों पर डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती मनाई जाएगी संविधान वाचन किया जाएगा यह अभियान 25 अप्रैल तक लगातार चलाया जाएगा ।
कार्यक्रम का संचालन अनुसूचित मोर्चा महानगर अध्यक्ष राजेश कुमार सोनकर ने किया और धन्यवाद समापन मंडल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर मुरारी लाल अग्रवाल कविता त्रिपाठी ,वरुण केसरवानी रवि, विजय श्रीवास्तव रीता सिंह, चंद्रा अहलूवालिया,
श्याम चंद्र हेला, पार्षद किरन जायसवाल पूर्व पार्षद आनंद सोनकर, अनुराग सोनकर ,सोनू सोनकर, विनोद वाल्मीकि ,विवेक कुमार , मोहम्मद नवाब खान,अजय सिंह अजय आनंद ,अजय हेला गोपाल बाबू जायसवाल ,रविंद्र त्रिपाठी ,राजेश गोंड , विवेक मिश्रा, अमन केसरवानी,सुजीत कुशवाहा,अनूप चंद्र वर्मा, विक्रम सिंह भदौरिया अजय अग्रहरि अशोक गुप्ता आदि सैकड़ो कार्यकर्ता रहे।
Anveshi India Bureau