Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajमीर अनीस व मिर्ज़ा दबीर की १५० वीं पुण्यतिथि पर सेमिनार आयोजित-१५१विभूतियों...

मीर अनीस व मिर्ज़ा दबीर की १५० वीं पुण्यतिथि पर सेमिनार आयोजित-१५१विभूतियों को किया गया सम्मानित

मानव गौ सेवा संस्थान व उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी लखनऊ के तत्वावधान में दरियाबाद स्थित दरगाह हज़रत अब्बास के विशाल प्रांगण में प्रख्यात मर्सीयागो मीर अनीस व मिर्ज़ा दबीर की शायरी और उनकी १५० वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी हयात ए ख़िदमात पर सेमिनार आयोजित किया गया। मौलाना सैय्यद जव्वादुल हैदर रिज़वी की अध्यक्षता में ओलमा शायर व खतीबों ने उनके जीवनशैली व उनके उर्दू और शायरी के फरोग़ पर अपने ख्याल साझा किए। मौलाना जाबिर अब्बास ने मीर अनीस तो शायर शहंशाह सोनवी ने मिर्ज़ा दबीर पर उनकी जीवन गाथा को ‘मकालमे’ के द्वारा पढ़ कर सुनाया!हैदर कोरालवी ने शायराना महफ़िल से समां बांधा। डॉ क़मर आब्दी के संचालन में हुए सेमिनार में आफताबे निज़ामत बहलोल ए हिन्द शायर नजीब इलाहाबादी ने पढ़ा पैय्मबरों की क़तारें हुसैन से बोलीं।तुम्हारे लाल का हंसना हमारे काम आया।रौनक़ सफीपूरी ने मीर अनीस व मिर्ज़ा दबीर की मर्सिया पर अपने अशआर से कुछ ऐसे समां बांधा पढ़ा।है दम से आपके शादाब मर्सिया का चमन ,तक़ी (मीर तक़ी मीर)की तरहां कहूं आप को खुदा ए सुखन ,उरुज आप ने बख्शा इसे अनीस ओ दबीर ,व गरना आम सा हो जाता मर्सिया का फन।संचालन कर रहे डॉ क़मर आब्दी ने पढ़ा ।रखो न तमन्ना ए बहिश्त और किसी से जन्नत का ताअल्लुक़।है हुसैन इब्ने अली से मिर्ज़ा सलामत अली दबीर। कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहे विनय द्वबे जो बड़े फनकार हैं और मीर अनीस व मिर्ज़ा दबीर का पोर्ट्रेट बनाने पर मानव गौ सेवा संस्थान व उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की ओर से उन्हें विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।वहीं मौलाना हसन रज़ा ज़ैदी ,मौलाना सैय्यद जव्वादुल हैदर रिज़वी ,मौलाना अली गौहर ,मौलाना इरफान ज़ैदी ,मौलाना आमिरुर रिज़वी ,मौलाना जाबिर अब्बास , मौलाना इंतेज़ार आब्दी ,मौलाना अलमदार हुसैन रिज़वी ,मौलाना अली अब्बास ,मौलाना ज़ायर हुसैन नक़वी , मौलाना सफदर ,मौलाना मोहम्मद जावेद ,शाहिद रिज़वी , सोज़ख्वानों में नसीमुल हसन ,मंज़रुल हिन्दी ,रेयाज़ मिर्ज़ा व शुजा मिर्ज़ा , रज़ा इस्माइल सफवी ,काज़िम अब्बास ,ज़ैग़म अब्बास ,फैज़ा जाफरी ,ज़िया अब्बास ,असद अली व हैदर ज़ैदी बिट्टू तो वहीं शायरों में ज़की अहसन ,रहबर मुस्तफाबादी , हसनैन मुस्तफाबादी ,बाबर ज़हीर ,असग़र दरियाबादी ,हैदर कोरालवी ,नजीब इलाहाबादी तथा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने व मज़हबो मिल्लत के लिए दी गई ख़िदमात के लिए बाक़र नक़वी , सैय्यद अज़ादार हुसैन , सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,बाक़र मेंहदी ,ज़ुमरुल ज़ैदी , शहंशाह ,शाहिद आदि को आयोजन समिति की ओर से शॉल ओढ़ाकर व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आयोजक शफक़त अब्बास पाशा व शौकत अली ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौक़े पर हसन नक़वी ,अहसन रज़ा ,ज़ुलक़रनैन आब्दी ,हैदर अली ,अब्बास गुड्डू ,ज़फ़र रज़ा ,राशिद हैदरी ,अहमद जावेद कज्जन ,जैनुल अब्बास ,अज़मत अब्बास ,ज़रग़ाम हैदर ,अरशद नक़वी , मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन ,ज़रग़ाम हैदर ,अख्तर अली आदि शामिल रहे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments