Monday, July 7, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshपीलीभीत टाइगर रिजर्व: बाघ ने मुंह में दबाई ऐसी चीज, फोटो वायरल...

पीलीभीत टाइगर रिजर्व: बाघ ने मुंह में दबाई ऐसी चीज, फोटो वायरल होने के बाद उठ रहे सवाल

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के एक बाघ का फोटो वायरल हुआ है, जिसमें वह मुंह में बैग दबाए दिख रहा है। अब सवाल उठ रहा है कि बाघ के पास बैग कैसे पहुंचा?

पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में बाघ के मुंह में बैग दबे होने का फोटो वायरल होने के बाद पीटीआर प्रशासन सकते में आ गया है। डीएफओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिप्सी चालक और गाइडों की आपात बैठक बुलाई है। गोपनीय रूप से भी यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि किस चालक और गाइड की लापरवाही से यह घटना हुई। स्थिति स्पष्ट होने के बाद लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दावा किया जा रहा है।

बुधवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ था, जिसमें एक बाघ अपने मुंह में बैग दबाए दिखाई दे रहा है। फोटो पीलीभीत टाइगर रिजर्व का बताया जा रहा है। जंगल सफारी के दौरान यह फोटो खींचा गया। फोटो वायरल होने के बाद वन्यजीवों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए। पीटीआर प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं बाघ के मुंह में दबा बैग किसी फोटोग्राफर का बताया जा रहा है।

डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। जिस चालक और गाइड की लापरवाही सामने आएगी। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसको लेकर सभी चालक और गाइडों की निर्देश दिए जाएंगे।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments