सुप्रीम कोर्ट द्वारा वक्फ संपत्ति संशोधन बिल पर रोक लगाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया। 17 अप्रैल को पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई दी।
इस अवसर पर कांग्रेसी नेता इरशाद उल्ला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला न्याय की जीत है। उन्होंने कहा कि यह बिल अल्पसंख्यक समुदाय के हितों के खिलाफ था और इससे उनकी संपत्तियों पर खतरा मंडरा रहा था। इरशाद उल्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी।
इस अवसर पर कांग्रेस के अब्दुल कलाम आजाद ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और इसे ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि यह फैसला अल्पसंख्यकों के लिए एक बड़ी राहत है। इस मौके पर मोहम्मद शरिक, सद्दाम अंसारी, अफरोज, विकास चौरसिया, सद्दाम हुसैन, विशाल सोनकर, यूनुस, आदि लोग मौजूद रहे।
Anveshi India Bureau