Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajUPPSC : सहायक अभियंता के एक पद पर 130 अभ्यर्थियों की...

UPPSC : सहायक अभियंता के एक पद पर 130 अभ्यर्थियों की दावेदारी, 604 पदों पर होनी है भर्ती

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पांच साल बाद सहायक अभियंता के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए 20 अप्रैल को प्रारंभिक परीक्षा प्रस्तावित है। इस बार एक पद के लिए 130 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है, ऐसे में स्पर्धा कठिन होने जा रही है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पांच साल बाद सहायक अभियंता के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए 20 अप्रैल को प्रारंभिक परीक्षा प्रस्तावित है। इस बार एक पद के लिए 130 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है, ऐसे में स्पर्धा कठिन होने जा रही है।

सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2024 के तहत आठ विभागों में सहायक अभियंता के 604 पदों पर भर्ती के लिए 78798 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पहली बार इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा कराने जा रहा है। इससे पूर्व केवल एक परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर चयन होता था, लेकिन अब प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा। इसके बाद चयन परिणाम जारी होगा।

आयोग ने इस भर्ती का विज्ञापन 17 दिसंबर 2024 को जारी किया था। ऐसे में अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी करने के लिए केवल चार माह का वक्त मिला। प्रारंभिक परीक्षा के पाठ्यक्रम में इंजीनियरिंग एप्टीट्यूट के 22 विषय शामिल किए गए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि ये विषय बीटेक के पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में उन्हें बाजार में पाठ्य सामग्री आसानी से नहीं मिल पा रही है।

यही वजह है कि अभ्यर्थियों ने परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए परीक्षा तिथि टालने की मांग की थी। हालांकि, आयोग ने नौ अप्रैल को अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर यह स्पष्ट कर दिया कि परीक्षा अपनी निर्धारित तिथि 20 अप्रैल को ही होगी। यह परीक्षा प्रयागराज समेत बरेली, गोरखपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ और वाराणसी में एक सत्र में सुबह 11 से अपराह्न एक बजे तक आयोजित की जाएगी। 

पदों की संख्या बढ़ने के बाद भी घटे अभ्यर्थी

 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग आयोग वर्ष 2021 में सहायक अभियंता के 283 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। तब 92,787 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। इस बार पदों की संख्या दोगुने से अधिक है। इसके बावजूद अभ्यर्थियों की संख्या घट गई है। जानकारों का मानना है कि इस बार भर्ती में प्रारंभिक परीक्षा को शामिल किए जाने व इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड के 22 नए विषय शामिल किए जाने और इस बदलाव के बाद तैयारी के लिए केवल चार माह का वक्त मिलने के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन ही नहीं किए।

 

 

 

Courtsy amarujala

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments