इब्राहिम अली खान ने हाल ही में ओटीटी फिल्म ‘नादानियां’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है। भले ही इस फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया न मिली हो, लेकिन उनका परिवार हर कदम पर उनके साथ खड़ा है। इब्राहिम की बुआ सबा अली खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा कर परिवार के इस खूबसूरत बंधन को फैंस के साथ साझा किया है। इन तस्वीरों में इब्राहिम के साथ उनके पिता सैफ अली खान, दादी शर्मिला टैगोर और बहन सारा अली खान और करीना कपूर खान नजर आ रही हैं।
सबा ने साझा की तस्वीरें
सबा की ओर से साझा की गई तस्वीरों में इब्राहिम की सादगी और परिवार के साथ उनकी गहरी नजदीकी साफ झलकती है। एक तस्वीर में इब्राहिम अपने पिता सैफ के साथ सोफे पर बैठे हैं। सैफ जहां गहरी सोच में डूबे नजर आ रहे हैं। वहीं, इब्राहिम अपने फोन में व्यस्त हैं। दूसरी तस्वीर में इब्राहिम अपनी दादी और दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के साथ पटौदी पैलेस के पूलसाइड पर बैठे हैं। तीसरी तस्वीर में इब्राहिम, शर्मिला, सारा और करीना कपूर खान पारंपरिक परिधानों में एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। सबा ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, “पल, यादें और अचानक कैद की गईं तस्वीरें… जिंदगी, परिवार, प्यार।”
‘नादानियां’ ने किया फैंस को निराश
इब्राहिम ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘नादानियां’ से की है। इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर भी नजर आई थीं। यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो सकी। साथ ही, फिल्म में खराब एक्टिंग के लिए खुशी और इब्राहिम को भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया गया। अब फैंस को उनकी दूसरी फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।