ठठेरी बाजार व्यापार मंडल संबद्ध प्रयागराज व्यापार मंडल के द्वारा माता का जागरण ठठेरी बाजार चौक में करवाया गया। ठठेरी बाजार व्यापार मंडल संबद्ध प्रयागराज व्यापार मंडल के द्वारा माता का जागरण ठठेरी बाजार चौक में करवाया गया जिसमें कि अति विशिष्ठ अतिथि महापौर श्री गणेश केसरवानी प्रयागराज विशिष्ठ अतिथि जिलाध्यक्ष प्रयागराज व्यापार मंडल सुशांत कुमार केसरवानी रहे कार्यक्रम मां लक्ष्मी जागरण ग्रुप के द्वारा किया गया जिसमें कि कानपुर से रुचि कीकर, हरीश कानपुर,संदीप द्विवेदी प्रयागराज मुख्य कलाकारों ने भजन और माता की भेंट से माहौल भक्तिमय मना दिया महापौर गणेश केसरवानी ने अपने संबोधन माता रानी को प्रणाम करते हुवे कहा कि आज जहां एक परिवार में एक भाई दूसरे भाई के साथ नहीं बैठता है ऐसे आयोजन से पूरा बाजार के व्यापारी एक साथ बैठे है इससे आपसी प्रेम लगाव और सदभाव की भावना मजबूत होती है ऐसे आयोजन को लगातार होना जरूरी है महापौर ने कुंभ मेला में व्यापारियों के द्वारा किए गए सेवा कार्यों के लिए अध्यक्ष ठठेरी बाजार प्रभारी आशीष केसरवानी,व्यापार मंडल अध्यक्ष चंद्र मोहन कसेरा,महामंत्री सौरभ गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद भाई रंग वाले,जानू कसेरा,संजय केसरवानी (बैटरी), पुडुन कसेरा,संजीव गुप्ता,मनोज केसरवानी ,शिव ॐ कसेरा, राजू चाचा ,संजय रस्तोगी,शिवम कसेरा,आदि व्यापारियों का सम्मान किया और उनकी कुंभ मेला में किए गए सेवा कार्यों की तारीफ किया कार्यक्रम का संयोजन रोहित कसेरा के द्वारा किया गया जिनका विशेष सम्मान प्रयागराज व्यापार मंडल के द्वारा किया गया आज के कार्यक्रम का संचालन अंजनी सोनी के द्वारा किया गया और माता की ज्योत सपरिवार अजय कसेरा के द्वारा प्रज्वलित किया गया कार्यक्रम को सकुशल करवाने में अकरम शगुन का विशेष सहयोग रहा।
Anveshi India Bureau