यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट इसी सप्ताह जारी हो सकता है। सोशल मीडिया पर कई दिनों से तारीख को लेकर चल रहे कयासों पर यूपी बोर्ड ने विराम लगाते हुए परिणाम जारी करने के लिए 25 या 26 अप्रैल की तिथि संभावित की है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम इसी हफ्ते संभावित है। यूपी बोर्ड 25 या 26 अप्रैल को परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है। कॉपियों का मूल्यांकन दो अप्रैल को ही पूरा कराया जा चुका है। रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया भी अब अंतिम दौर में है। इस बार हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए कुल 54,37,233 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 51,34,725 (94.44) उपस्थित और 3,02,508 (5.56 फीसदी) अनुपस्थित रहे।
Courtsy amarujala