Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : अखिलेश यादव के बयान पर मंत्री नंदी ने किया पलटवार,...

Prayagraj : अखिलेश यादव के बयान पर मंत्री नंदी ने किया पलटवार, कहा- सफेद झूठ बोल रहे सपा मुखिया

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के उस बयान का खंडन किया है जिसमें अखिलेश ने मंत्री नंदी के महाकुंभ में कई बार डुबकी लगाने पर तंज कसा था।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के उस बयान का खंडन किया है जिसमें अखिलेश ने मंत्री नंदी के महाकुंभ में कई बार डुबकी लगाने पर तंज कसा था। नंदी ने कहा कि मां गंगा, यमुना एवं मां सरस्वती की निर्मल धारा में बारंबार डुबकी लगाना परम सौभाग्य की बात है। नंदी ने पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी के सपा में शामिल होने का प्रयास करने के अखिलेश के दावे को भी सिरे से खारिज कर दिया है।
मंत्री नंदी ने कहा कि तथ्य से परे और हल्की बात करने की प्रतिस्पर्धा में अगर कोई ऑस्कर मिलता तो अखिलेश यादव को ही प्राप्त होता। अखिलेश यादव के बयान का सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए मंत्री नंदी ने लिखा कि प्रयागराज अपनी सांस्कृतिक विरासत एवं पीढ़ियों से चले आ रहे आतिथ्य भाव के कारण विश्व विख्यात है। ऐसे में इस प्रकार की ओछी शब्दावली प्रयाग व प्रयागराजवासियों के आतिथ्य का अपमान है।
नंदी ने कहा कि हमारे लिए गंगा केवल एक नदी नहीं बल्कि मां है। मां की गोद का ममत्व और आंचल की स्नेहिल छांव किसी आंकड़े में नहीं बंधे होते हैं। जब आप घर में बैठकर डुबकियां गिन रहे थे तब मैं मां गंगा की कृपा पाकर धन्य हो रहा था। मंत्री ने लिखा कि आप माफियाओं के मसीहा और गुंडों के सरपरस्त हैं, यह बात प्रदेश के बच्चे-बच्चे को पता है। हमने सदैव समाजवादी पार्टी की अराजकता, गुंडई और मफियावाद का मुखर प्रतिवाद किया है और स्वयं उसके भुक्तभोगी रहे हैं।
12 जुलाई 2010 को हमारे ऊपर हुए प्राणघातक हमले में समाजवादी पार्टी के नेताओं की संलिप्तता एक प्रमाणित तथ्य है। सपा और माफिया दोनों का चोली-दामन का साथ, समय के माथे पर लिखी एक अमिट ईबारत है। ऐसे में सपा की चौखट खटखटाने की बात न केवल सफ़ेद झूठ है बल्कि एक नैतिक अपराध भी है। अखिलेश जी, आपकी भाषा, व्यवहार, संस्कार ही हैं जिन्होंने आपको जनता के बीच अप्रासंगिक, अविश्वसनीय और हास्यास्पद बना दिया है।

 

 

 

Courtsy amarujala

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments