वक्फ कानून सुधारक जन जागरण अभियान को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा आगामी कार्यक्रमों को लेकर पार्टी कार्यालय सिविल लाइन में बैठक आयोजित की गई इस अवसर महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि वक्त कानून को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल देश के अंदर भ्रम पैदा कर रहे हैं जिसके कारण समाज के अंदर संप्रदाय संघर्ष को विपक्षी दलों के द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है ।
इस भ्रम को बेनकाब करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस लिया है और वक्फ कानून की सही जानकारी भारतीय जनता पार्टी वक्त कब कानून सुधारक जन जागरण अभियान के अंतर्गत गरीब और पसमांदा मुस्लिम भाइयों को देने का कार्य करेगी और यह अभियान बूथ से लेकर जिला स्तर तक घर-घर जाकर चलाया जाएगा।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत 25 अप्रैल को जिला स्तर पर वक्फ कानून सुधार जन जागरण अभियान कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें महानगर में रहने वाले प्रबुद्ध मुस्लिम समाज के लोगों को और महिलाओं को आमंत्रित किया जाएगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष नवाब खान ने किया
संचालन महामंत्री सैयद उस्मान हुसैन ने किया
स्वागत मनु चावला , मोहम्मद शरीफ ने किया
बैठक मे महानगर संयोजक वक्फ बिल शैलेश पाण्डेय राजेश केसरवानी,इरसाद अहमद ,पार्षद शबीना विवेक मिश्रा, यास्मीन ,सिद्दीकी ,परमजीत बग्गा ,बिलाल अहमद, हरेंद्र लाली , शमशुल कमर ,मोहम्मद सरवर ,अदनान ,कुलदीप खालसा, निगहत खान ,फैज़ान अहमद रुक्सार ,असमत कमाल, आसिफ चौधरी ,तनवीर हैदर, एखलाक हुसैन ,नाजिम शमीम, फारूकी शमशुल, मुजीब कमाल सिंह, इमरान पप्पू ,असद बबली बबलू ,सरताज ,मुस्तफा इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Anveshi India Bureau