उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के औद्योगिक क्षेत्र थाना इलाके के रामपुर गांव में बगीचे में सो रहे सपेरों के परिवार को पिकअप ने रौंद दिया। हादसे में बाप-बेटी की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दर्दनाक हादसा हुआ है। औद्योगिक क्षेत्र थाना इलाके के रामपुर गांव में सोमवार रात बगीचे में सो रहे सपेरों के परिवार को पिकअप ने रौंद दिया। घटना में मौके पर बाप-बेटी की मौत हो गई, वहीं परिवार के दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गए।
बगीचे में मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना भेजा, साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बारा थाना क्षेत्र के लोहगरा जज्जीपुर गांव के रहने वाले जयनाथ पुत्र कैलाश नाथ अपने परिवार के साथ रामपुर क्षेत्र में कूड़ा बीनने का काम करते हैं।