साउथ अभिनेता शाइन टॉम चाको बार फिर से विवाद में फंस चुके हैं। अभी विंसी अलोशियस द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद पैदा हुआ विवाद शांत भी नहीं हुआ था कि अभिनेता पर इंडस्ट्री की एक और अभिनेत्री ने अभद्र व्यवहार का आरोप लगा दिया है। शाइन पर उनकी फिल्म सूत्रवाक्यम की सह-कलाकार अपर्णा जॉन ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
अपर्णा ने कहा कि शाइन ने सेट पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और उनकी बातों में यौन संकेत साफ झलक रहे थे। इससे पहले एक अन्य अभिनेत्री विंसी अलोशियस ने भी शाइन पर ड्रग्स के इस्तेमाल और गलत व्यवहार का आरोप लगाया था। इस मामले में केरल फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने शाइन को आखिरी चेतावनी दी है।