Monday, July 7, 2025
spot_img
HomePrayagrajनेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने कश्मीर हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने कश्मीर हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

प्रयागराज। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को लेकर देशभर में शोक की लहर है। इसी क्रम में शनिवार को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) प्रयागराज इकाई की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन संगठन के माननीय अध्यक्ष कुंदन श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन से की गई। उपस्थित सभी लोगों ने हमले में जान गंवाने वाले मासूम नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान वातावरण भावुक था और हर किसी की आंखें नम थीं। वक्ताओं ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। सभा के दौरान संगठन की ओर से एक प्रस्ताव पास किया गया जिसमें मृतकों के परिजनों को सरकार द्वारा मुआवजा दिए जाने की मांग की गई। इसके साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा और कश्मीर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में काम कर रहे मीडिया कर्मियों को विशेष सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया। इस अवसर पर संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अतिरिक्त आगामी दिनों में प्रयागराज शहर में एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा गया ताकि आमजन को भी इस राष्ट्रीय शोक में शामिल होने का अवसर मिल सके और एकता का संदेश जाए। संगठन के अध्यक्ष कुंदन श्रीवास्तव ने कहा हमारे देश के नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। ऐसे कायराना हमले हमें और अधिक मजबूत बनाते हैं। हम शहीदों को कभी नहीं भूलेंगे और उनके परिजनों के साथ हर कदम पर खड़े हैं। श्रद्धांजलि सभा में अध्यक्ष कुंदन श्रीवास्तव, संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला, प्रवक्ता मनीष द्विवेदी , मंत्री मधुर दरबारी, मंत्री रंजीत निषाद , मंत्री शिव पांडे , मंत्री सौरभ कुमार आदर्श कार्यकारिणी सदस्य शिवजी मालवीय, देवाशीष श्रीवास्तव मोहम्मद नसीम, सदस्य अशरफ अली, शेखर आदर्श , सत्यम कुमार निषाद सहित तमाम पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments