अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर आशुतोष मेमोरियल स्कूल के कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए उक्त विचार स्कूल के निदेशक डॉ गिरीश कुमार पांडे ने व्यक्त किया | उन्होंने कहा कि कोई भी संस्था, संगठन अथवा देश मजदूरों के परिश्रम और लगन के बूते पर ही पुष्पित – पल्लवित होता है | उस सामाजिक ताने-बाने में, जहां मजदूर को सम्मान मिलता है प्रगति का वास होता है | पद के सबसे निचले पायदान पर होते हुए एक मजदूर का योगदान सर्वोत्कृष्ट होता है | इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन प्रोफेसर जे०पी०एन मिश्रा ने विद्यालय के सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया और उनसे आग्रह किया कि विद्यालय उन सबका परिवार है इसलिए उनका यह दायित्व बनता है कि वह पूरी लगन और निष्ठा से अपना योगदान देकर विद्यालय की ख्याति को आगे बढ़ाएं | स्कूल के शिक्षकों एवं प्रबंधन से सम्मान पाकर सभी कर्मचारी बंधु एवं बहाने अत्यंत प्रसन्न थे |
Anveshi India Bureau