प्रयागराज। जनपद प्रयागराज के सोराव तहसील के अंतर्गत जिले अति प्रसिद्ध शेरवानी इंटर कॉलेज मुकुंदपुर के छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ संजय कुमार राय व शिक्षक/शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर किया गया सम्मानित।प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएँ दी गयी प्रधानाचार्य ने बताया कि इंटरमीडिएट में पूर्णक 500 में, अंशिका यादव 425, आशीष साहू 422, प्रियांशु साहू 401, मधू मौर्य 397 प्रीतम कुमार 393, अंक प्राप्त किए।और हाईस्कूल में पूर्णांक 600 में,संजना सोनी 519, मानसी-506 प्रिया और रिया 505, काजल 504, और तनीषा पाल 500 अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय परिवार द्वारा बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गयी।
Anveshi India Bureau