आज आठवें दिन भी जारी रहे क्रमिक अनशन में महिला अधिवक्ताओं ने निभाई अपनी भागीदारी।
आज दिनांक 5/5/25 को भी कैट इलाहाबाद बेंच में नहीं हुआ न्यायिक कार्य। आज आठवें दिन क्रमिक अनशन पर कैट बार की उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम सिंह के नेतृत्व में महिला अधिवक्ताओं ने अपनी भागीदारी निभाई जिनमें प्रमुख रूप से श्रीमती रेखा सिंह, प्रतिभा त्रिपाठी, करिश्मा सिंह, प्रीती मिश्रा ने क्रमिक अनशन पर बैठकर आंदोलन को नई दिशा देने का काम किया। कैट बार के अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी अधिवक्ताओं में जोश भरने का काम किया कहा कि जब तक प्रिंसिपल बेंच के चेयरमैन उनके मंच पर आकर उनकी मांगों को नहीं मान लेते तब तक वो आंदोलन जारी रखेंगे। कैट बार एसोसिएशन महासचिव जितेंद्र नायक ने बताया कि वे सत्तापक्ष एवं विपक्ष के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क साध रहे हैं कि उन्हें भी मंच पर आमंत्रित किया जाये और उनके माध्यम से संसद में उनकी मांगों को उठाया जाये।साथ ही उन्होंने बताया कि वे देश के सभी अधिकरणों के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिवों से भी संपर्क स्थापित कर रहे हैं ताकि इस बात को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जाये। आज संबोधित करने वाले अधिवक्ताओं में प्रमुख रूप से मनोज उपाध्याय, आशीष श्रीवास्तव, रामपाल सिंह, ओ पी गुप्ता, अवनीश त्रिपाठी,प्रवीण शुक्ला, अतुल शाही, प्रदीप मिश्रा, सतीश साहू,एल एस कुशवाहा, अशोक कुमार शुक्ला,अनिल कुमार , धर्मेंद्र तिवारी, संतोष कुशवाहा, राकेश दीक्षित सुनील, अमरेन्द्र श्रीवास्तव, रविकांत शुक्ला, रवि शर्मा, मनोज ध्रुववंशी विश्व रत्न द्विवेदी आदि रहे।
Anveshi India Bureau