उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रतिनिधि मंडल ने सह जिला विद्यालय निरीक्षक अजय गिरी को जनपद के शिक्षकों की विभिन्न समस्यायों को लेकर आज कार्यालय में ज्ञापन सौंपा ,जिसमें शासन के आदेश के बाबजूद जनपदीय कार्यालय में सिटीजन चार्टर का फ्लैक्स ना लगने पर नाराजगी व्यक्त किया । एकजुट के प्रदेश संरक्षक डा हरिप्रकाश यादव ने कहा कि तत्काल शासन की मंशा के अनुरूप सिटीजन चार्टर का फ्लैक्स कार्यालय में लगवाया जाए , उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव व अपर शिक्षा निदेशक 28 अप्रैल 2025 एवम 29 अप्रैल के आदेशानुसार पदोन्नति प्रक्रिया शुरू की जाए । उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों एवं कर्मचारियों को शासन द्वारा पुरानी पेंशन प्रक्रिया से आच्छादित किया गया है उनकी एन पी एस कटौती तत्काल बन्द की जाय और विभिन्न वर्षो के की एनपीएस कटौती उनके प्रान में अपडेट करने,सम्बद्ध प्राइमरी के शिक्षकों की भी एनपीएस कटौती उनके प्रान में हस्तांतरित करने, अवशेष देयकों का भुगतान अति शीघ्र करने,एनपीएस खातों में अपडेट करनै सहित 20 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। प्रतिनिधि मंडल में एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव ,उपेंद्र वर्मा,सुरेश पासी ,लक्ष्मीनारायण सिंह देवराज सिंह डीपी यादव,अरुण सिंह, विजय विद्रोही, सुरेंद्र सिंह, विनोद यादव सहित जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।
Anveshi India Bureau