आशुतोष मेमोरियल में रोमांचित माक ड्रिल का आयोजन
धनैचा-मलखानपुर (हनुमानगंज) स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में आज दिनांक 07-05-2025 को भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशानुसार सेना के जवान श्री आशीष कुमार सिंह की देखरेख में दुश्मन के किसी हवाई हमले की स्थिति में अपनाये जाने वाले सुरक्षा के उपायों का सांकेतिक अभ्यास (माक ड्रिल) कराया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं, कर्मचारियों और सभी वर्ग के बच्चों को विस्तार से बताया और सिखाया गया। प्री-प्राइमरी, प्राइमरी और सकेण्डरी स्तर के बच्चों ने बड़ी उत्सुकता से सुरक्षा के सभी उपायों को न केवल सीखा बल्कि उसका अभ्यास भी किया। वर्तमान तनाव की परिस्थितियों में माक ड्रिल का महत्व सामाजिक भी है और अति आवश्यक भी। स्कूल के निदेशक डाo गिरीश पाण्डेय ने माक ड्रिल के लिए आवश्यक सुविधाओं का स्वयं निरीक्षण भी किया और उसमें सक्रिय भाग भी लिया। विद्यालय परिवार ने प्रशिक्षण की देखरेख के लिए उपस्थित श्री आशीष सिंह का आभार ज्ञापन किया।
Anveshi India Bureau