Wednesday, July 2, 2025
spot_img
HomeNationalUP: 'प्यार करना सबसे बड़ी गलती थी', शादी के दिन मंडप से...

UP: ‘प्यार करना सबसे बड़ी गलती थी’, शादी के दिन मंडप से गायब दुल्हन ने Lover संग दी जान; नोट में लिखी ये बातें

बाराबंकी जिले में मंडप से लापता दुल्हन और उसके प्रेमी के शव फंदे से लटकते मिले हैं। चार पन्नों का एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें दुल्हन ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया है।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। मसौली थाना इलाके में शादी के दिन मंडप से लापता हुई युवती शिल्पा का शव बुधवार को उसके प्रेमी जितेंद्र के साथ गांव के बाहर बाग में फंदे लटकता मिला।

इस दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में हड़कंप है। पुलिस को मौके से चार पन्नों का एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें दुल्हन ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

 

Barabanki News Missing Bride Found Hanging with Lover Suicide Note Recovered
उधर, विवाह के दिन बेटी के गायब हो जाने के बाद घबराए परिजनों ने इज्जत बचाने के लिए बरात में आए दूल्हे की शादी अपने छोटे भाई धर्मराज की बेटी से करा दी थी। मामला मसौली थाना क्षेत्र के लालपुर मजरे भरथीपुर गांव का है। यहां के राजबहादुर यादव की पुत्री शिल्पा (22) की शादी पांच मई को थी। बरात सफदरगंज क्षेत्र के प्यारेपुर सरैया से आई आई थी। लेकिन रात करीब नौ बजे द्वार पूजा के समय दुल्हन बनी शिल्पा अचानक लापता हो गई।
Barabanki News Missing Bride Found Hanging with Lover Suicide Note Recovered
इससे घरवाले घबरा गए। लापता होने के करीब 36 घंटे बाद बुधवार की सुबह लालपुर गांव से करीब 500 मीटर दूर आम के बाग में एक पेड़ पर एक ही साड़ी से बने फंदे में शिल्पा और उसके प्रेमी जितेंद्र के शव लटके मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जितेंद्र भी शादी की रात से गायब था।
Barabanki News Missing Bride Found Hanging with Lover Suicide Note Recovered
घटना की जानकारी के बाद मसौली, रामनगर, बदोसराय की पुलिस के साथ सीओ रामगर गरिमा पंत मौके पर पहुंची। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शवों को कब्जे में लेकर गहन जांच पड़ताल की। इस दौरान शिल्पा के पास एक सुसाइड नोट मिला। इसमें लिखा था कि हम अपनी खुशी से आत्महत्या कर रहे हैं। हमारे इस कदम के लिए परिवार को दोषी न ठहराया जाए। हम जीते जी नहीं मिल सके अब मर तो सकते हैं।
Barabanki News Missing Bride Found Hanging with Lover Suicide Note Recovered
सफदरगंज के एसएचओ सुधीर कुमा सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया दोनों मौतें आत्महत्या प्रतीत हो रही हैं। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तय होगी।
Barabanki News Missing Bride Found Hanging with Lover Suicide Note Recovered
सुसाइड नोट में किया परिवार पर तंज
चार पन्नों के सुसाइड नोट में शिल्पा ने अपने परिवार के प्रति तंज भरे शब्द लिखे हैं। इसमें लिखा है कि जब मुझे पता चला कि मेरे जानू (जितेंद्र) के खिलाफ घरवालों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है तो मैंने इसका विरोध किया। हमारे परिजन हमारी खुशी देख नहीं सके। प्यार करना हमारी सबसे बड़ी गलती थी। फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग की विशेषज्ञों से जांच कराने की तैयारी में है।

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments