प्रयागराज एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। यात्रियों के सामान की सघन जांच की जा रही है। विजिटर पास पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और युद्ध की स्थिति को देखते हुए प्रयागराज एयरपोर्ट पर सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई। यहां पर विजिटर पास पर रोक लगा दी गई है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें। ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते बाहर घूमने के लिए एयरपोर्ट पर आवाजाही इन दिनों कुछ अधिक बढ़ गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद विमान कंपनियों ने उड़ानों पर समीक्षा शुरू कर दी है। सरकारी आदेश के तहत एयरपोर्ट पर अपने परिजनों, दोस्त और रिश्तेदारों को छोड़ने या रिसीव करने के लिए लोग विजिटर पास लेकर एयरपोर्ट के भीतर प्रवेश करते हैं।
सीमा पर तनाव और युद्ध की स्थिति के चलते एहतियातन विजिटर पास को बंद कर दिया गया है। साथ ही एयरपोर्ट पर तीन घंटे पहले ही पहुंचने का फरमान जारी कर दिया गया है। इन दिनों गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए यात्रियों ने शिमला, मनाली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अमृतसर, जैसलमेर, उत्तराखंड, सहित अन्य शहरों में जाने के लिए टिकट की बुकिंग कराई थी। कई विमानन कंपनियां फुल रिफंड या यात्रा की तिथि आगे बढ़ाने का निःशुल्क विकल्प दे रही हैं।