प्रयागराज। सोमवार 12 मई 2025 को बुनियाद फाउंडेशन की ओर से प्रसिद्ध नाटककार एंटोन चेख़व के नाटक शिकारी का मंचन सोहबतियाबाग़ स्थित शर्मन एरा संगीत संस्थान के सभागार में किया गया, जिसका निर्देशन किया था राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित युवा रंग-निर्देशक व अभिनेता असगर अली ने। शिकारी एक हास्य नाटक है जिसकी कहानी एक महिला प्रेमी के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है,जो विवाहित महिलाओं को अपना शिकार बनाता है,दूसरे पुरुषों की पत्नियां उसकी चालाकी और अपने निजी रिश्तों में रोमांस की कमी के कारण लगभग तुरंत ही उसके प्रेम जाल में फंस जाती हैं। परंतु अंत में एक ऐसी महिला का आगमन उसकी जिंदगी में होता है जो उसके जीवन को बदलकर सही राह पर ले आता है।हमेशा दूसरों की पत्नियों पर डोरे डालने वाला पीटर अपनी पत्नी के साथ ईमानदारी से रहने लगता है।नाटक में एसोसिएट डायरेक्शन किया रुचि गुप्ता ने तथा अभिनय किया प्रियांशु अमन,वैभव त्रिपाठी,अनामिका,इशिता आर्या आदि ने कॉस्ट्यूम खुशबू द्विवेदी,स्टेज प्रॉपर्टी आसिफ अली का रहा।इस मौके पर अंकित सिंह यादव,शरमन एरा संगीत संस्थान के निदेशक अमरनाथ श्रीवास्तव,श्रीमती नीलम गुप्ता,शिवम दीक्षित,आशीष कुमार, प्रिया तिवारी,अफजल अली,साक्षी यादव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau