प्रयागराज। क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप का समापन के मौके पर प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि रवींद्र कुशवाहा और विशिष्ट अतिथि तलत महमूद ने बच्चों को सिखाए गए काम की तारीफ किया, बल्कि जीवन में कला के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम की मेजबानी क्रिसेंट पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल एजाज शेरवानी ने की और समर कैंप का आयोजन एजीलेस्पेन की निदेशक फाइका सिद्दीकी ने किया। समर कैंप में हैंडबैग मेकिंग, नो फ्लेम कुकिंग, हैंड पेंटिंग, फ्रॉग मेकिंग, रीक्रिएट स्पोर्ट्स, पूल पार्टी, बैज मेकिंग, मेहंदी आर्ट, मफिन मेकिंग और कई अन्य शामिल हैं। सभी शिक्षकों ने गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों में आहित, अबुजर आलम, इनाया फातिमा, नशरा फातिमा, सुहालिया, रिजा फातिमा, मोहम्मद अली, अब्दुर राजिक, मोहम्मद अरमान, शमी अहमद, मोहम्मद मुजम्मिल, अथर्व रावल, अब्दुल रज्जाक, अम्मारा, हमदान अहमद, अबी ज़ार, अब्बास, अब्दुर रहमान अली, आयत खान, शिफा फातिमा, मोहम्मद अबान, आयशा फातिमा, अनाया। अहमद, आयत, तौकीर, हुकस हुजैफा, वीर, अरूबा, शानवी, ज़ायरा, रकीब, अज़हम, तय्यब, अफीफा, आयशा, ज़ायन, मुहम्मद मुकीत, फातिमा ज़हरा सना अंसारी, अंजलि, अलीज़ा, नाबा, ज़ैना, इकरा, अनस कुशाग्र, काहफ़ आदि ने प्रतिभाग लिया। सभी बच्चों ने खूब आनंद उठाया।





