Allahabad University News: छात्र पर जानलेवा हमला करने वालों बदमाशों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित केपीयूसी हॉस्टल के छात्र शनिवार को सड़क पर उतर गए। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के सामने लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय केपीयूसी छात्रावास के छात्रों ने शनिवार को जमकर बवाल किया। हॉस्टल के छात्र अनुराग चौहान पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी न होने और हत्या के प्रयास की धारा न बढ़ाए जाने से आक्रोशित हॉस्टल के छात्रों ने शनिवार को चक्काजाम शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में छात्र हास्टल के बाहर प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे आवागमन ठप हो गया। छात्रों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आरोप लगाया कि पुलिस के अधिकारी हमलावरों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में धाराएं नहीं बढ़ाई जा रही है। अनुराग पर चापड़ से हमला किया गया है। उसके सिर और गर्दन पर गहरे घाव हो गए हैं बावजूद इसके हत्या के प्रयास की धारा नहीं बढ़ाई जा रही है न ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जा रहा है। पुलिस छात्रों को बरगलाने का प्रयास कर रही है।



