कीमत बढ़ने की वजह से पीडीए के 13 अपार्टमेंटों में 754 फ्लैटों को खरीदने में लोग रुचि नहीं ले रहे हैं। फ्लैट नहीं बिकने से प्राधिकरण को काफी नुकसान हो रहा है। ऐसे में रेट रिवाइज कर दो लाख से 15 लाख तक कम कर दिया गया है।
कीमत बढ़ने की वजह से पीडीए के 13 अपार्टमेंटों में 754 फ्लैटों को खरीदने में लोग रुचि नहीं ले रहे हैं। फ्लैट नहीं बिकने से प्राधिकरण को काफी नुकसान हो रहा है। ऐसे में रेट रिवाइज कर दो लाख से 15 लाख तक कम कर दिया गया है। बोर्ड से इसकी मंजूरी भी मिल चुकी है। जल्द ही इसका आवंटन करने की तैयारी है।
पीडीए ने कालिंदीपुर और नैनी में 2015-16 में बनवाए गए थे। निर्माण के दौरान ही लोगों ने इन फ्लैट के प्रति रुचि कम दिखाई। कुछ लोगों ने बुकिंग कराई थी तो उनको कब्जे दे दिए गए। इसके बाद अधिकतर फ्लैट खाली रह गए। कई वर्ष बाद भी फ्लैट बिके नहीं, लेकिन विभाग ने साल दर साल उनके दाम बढ़ाए।



