Monday, July 7, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj: ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित रहा करछना रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्यक्रम,...

Prayagraj: ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित रहा करछना रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्यक्रम, पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

अमृत भारत स्टेशन के तहत विकसित किए गये करछना रेलवे स्टेशन का लोकार्पण समारोह भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित रहा। बृहस्पतिवार को करछना रेलवे स्टेशन पर हुए समारोह में देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया है।

अमृत भारत स्टेशन के तहत विकसित किए गये करछना रेलवे स्टेशन का लोकार्पण समारोह भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित रहा। बृहस्पतिवार को करछना रेलवे स्टेशन पर हुए समारोह में देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया है। स्टेशन को फूलों की मालाओं और सेना के शौर्य को दर्शाने वाले स्टैंडों से सजाया गया। यहां का मुख्य पंडाल भी  तिरंगे की थीम पर रहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिति केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल रहीं।

वंदे भारत अद्भुत यात्रा का करा रही एहसास, अब बुलेट ट्रेन की बारी : अनुप्रिया

अमृत भारत स्टेशन के रूप मे विकसित हुए करछना रेलवे स्टेशन के लोकार्पण समारोह में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब देश मे बुलेट ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। देश में ही निर्मित वंदे भारत अद्भुत यात्रा का एहसास करा रही है।आज पूरे देश में रेलवे रेल अंडर ब्रिज और रेलवे ओवर ब्रिज का जाल बिछ गया है। इससे आम लोगों को बङी राहत मिली है।

करछना रेलवे स्टेशन पर आयोजित लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि  रेलवे भारत की जीवन रेखा है। कहा कि जब रेलवे का विकास होता है तो देश का विकास होता है। जब देश का विकास होता है तो आम जनता का विकास होता है। अनुप्रिया ने कहा कि अब पूरे देश में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को खत्म किया जा रहा है। बड़ी संख्या में इसमें सफलता भी मिल चुकी है. आने वाले समय में जब कवच पूरी तरह से लैस हो जाएगा तो दुर्घटनाएं शून्य स्तर पर पहुंच जाएगी।

 

 

Redevelopment program of Karchana railway station dedicated to Operation Sindoor
रेलवे स्टेशनों का किया जा रहा है डिजिटलीकरण
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देशभर के रेलवे स्टेशनों का डिजिटलीकरण किया जा रहा है। अब रेलवे स्टेशन पर टिकट के लिए लंबी लाइन नहीं लगती, बल्कि मोबाइल पर ही टिकट मिल जाता है। ट्रेनों में बायो टॉयलेट से लेकर सीसीटीवी तक, नए रेलवे ट्रैक से लेकर नई बिल्डिंग तक  बन रही है। हमारी सरकार ने रेलवे कि तस्वीर बदली है। रेलवे के विकास में चार प्रमुख स्तंभ है। पहला रेलवे के ढांचे का आधुनिकीकरण, दूसरा यात्री सुविधा, तीसरा देश के कोने-कोने मे कनेक्टिविटी तो वहीं चौथा रोजगार सृजन और उद्योग को बढ़ावा। हमारी सरकार इन्हीं चारों स्तंभों पर रेलवे को  विकसित कर रही है। देशभर में 1300 अमृत भारत स्टेशन विकसित होने हैं। पूरे देश को डीएफसी से जोड़ना है। रेलवे में हमारी सरकार द्वारा 5 लाख नौकरी दी जा चुकी है।  नई टिकटिंग प्रणाली जैसी योजना से रोजगार का सृजन किया जा रहा है। यात्रियों को जल्द ही 160 किलोमीटर की गति से चल रही ट्रेनों में यात्रा करने का मौका मिलेगा।

Redevelopment program of Karchana railway station dedicated to Operation Sindoor
डीआरएम ने प्रस्तुत की रूपरेखा

लोकार्पण समारोह मे स्वागत भाषण देते हुए डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने कहा कि करछना स्टेशन का 9.8 करोड़ की लागत से पुनर्विकास हुआ है। यह स्टेशन प्रयागराज- पंडित दीनदयाल उपाध्याय  रेल मार्ग का हिस्सा है। भविष्य में 160 किलोमीटर प्रति घंटा की गति वाली रेल सेवाओं से जुड़ेगा। स्टेशन पर तीन मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, अतिरिक्त प्लेटफॉर्म, आधुनिक स्टेशन भवन, आरामदायक यात्री प्रतीक्षालय और विशाल सर्कुलेटिंग एरिया विकसित किया गया है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, विधायक पीयूष रंजन निषाद, एमएलसी केपी श्रीवास्तव, सुरेंद्र चौधरी, महापौर गणेश केसरवानी मौजूद रहे।

इसके पूर्व करछना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आयोजित इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और देशभक्ति गीतों ने माहौल को और जीवंत बना दिया है। बता दें कि आज लोकार्पित 103 स्टेशनों में उत्तर प्रदेश के 19 स्टेशन शामिल हैं, जिनमें प्रयागराज मंडल के करछना और गोविंदपुरी स्टेशन भी हैं। उत्तर मध्य रेलवे के नौ स्टेशन भी इस सूची में शामिल हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों को आधुनिक और यात्री-सुविधाजनक बनाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव और सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments