सनातन धर्म के प्रचार – प्रसार के लिए जहां देश, विदेश के बड़ी संख्या में संत, महात्मा और संस्थाएं लगी रही , वहीं प्रयागराज की सनातन एकता मिशन संस्था ने 15 लाख श्रीमद्भागवद् गीता का वितरण किया है। गीता का यह वितरण महाकुंभ, डायट ,स्कूल – कालेज और संस्थाओं में किया गया।
सनातन एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं अशोक कुमार पाठक ने बताया कि श्रीमद्भागवद् गीता का वितरण महाकुंभ प्रयागराज -2025 में पौष पूर्णिमा से लेकर महाशिवरात्रि तक सभी सेक्टरों के शिविरों और प्रमुख मार्गों पर किया गया ।
सनातन एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं अशोक कुमार पाठक ने बताया कि सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म है जो सभी प्रकार से उपयोगी है ऐसे में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सबसे जरूरी है कि आने वाली पीढ़ियों तक सनातन धर्म के महत्व को पहुंचाना है जिससे कि वह पश्चिम सभ्यता के पीछे ना भागे और उनके बदलाव के साथ ना बदलें ।
सनातन एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं अशोक कुमार पाठक ने बताया कि जिले के 150 स्कूल, कालेजों, डायट सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं एवं संस्थाओं के शिविर में गीता का व्याख्यान और वितरण किया गया जिससे कि बच्चों तक गीता का महत्व और उसकी उपयोगिता पहुंच सके।
उन्होंने बताया कि सनातन धर्म के लिए प्रचार-प्रसार और भविष्य के होनहार बच्चों में नयी चेतना, जागृति, सोच और संस्कृति बढ़ती है। उन्होंने बताया कि गीता के अधिक से अधिक पढ़ने, आपस में बैठकर उस पर चर्चा करने, उस पर चिंतन करने और लोगों को पढ़कर सुनाने से जहां जीवन जीने की सीख, संस्कार, चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व निर्माण, परिवार निर्माण,समाज निर्माण, संबंधों का निर्वहन, सनातन धर्म की सीख और विश्व समुदाय के साथ संबंधों के निर्वहन की जानकारी मिलती है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान स्टाक में दो लाख से अधिक गीता हर वक्त रहती थी जिससे वितरण में कोई परेशानी नहीं हुई।
सनातन एकता मिशन के राष्ट्रीय संरक्षक पं देवराज पाठक ने बताया कि श्रीमद् भगवत गीता का परिवार,समाज और शिक्षण संस्थानों में अधिक से अधिक प्रचार, प्रसार हो जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को बहुत कुछ सीखने मिलेगा । गीता वितरण में सनातन एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष सीताशरण शास्त्री,पं दिलीप द्विवेदी, पं विपुलेश त्रिपाठी, पं राजेंद्र पाण्डेय, अनूप त्रिपाठी, कल्पना पाठक , डा. टी एन पांडे, डॉ. एस के, कुमारी सेजल सहित अन्य लोग थे।
Anveshi India Bureau