नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय प्रयागराज के शिक्षक एवं शिक्षा विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ श्रवण मिश्र को भारत सरकार की संस्था राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद एनसीटीई ने देश भर के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए नेशनल मेंटर नियुक्त किया है। भारत सरकार द्वारा एनईपी 2020 के तहत गठित नेशनल मेंटर मिशन के अंतर्गत वह सामाजिक विज्ञान शिक्षण विषय पर देश भर के शिक्षकों को समय समय पर प्रशिक्षित करेंगे। डा श्रवण मिश्र की इस उपलब्धि पर पूरे विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर कुलाधिपति कुलपति प्रति कुलपति ने डा श्रवण मिश्र को बधाई दी। इसके पूर्व भी डॉ श्रवण मिश्र को कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
डा श्रवण मिश्रा को बधाई देने वालों में राकेश मिश्रा अजय सिंह मनीष द्विवेदी अशोक सिंह कलहंस दिवाकर द्विवेदी आदि शामिल रहे। यह जानकारीराष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नई दिल्ली केएकेडमिक एडवाइजर डी के चतुर्वेदी की ओर से दी गई।
Anveshi India Bureau



