अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. नीलम सिंह ने बैठक के दौरान अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जाना। जिसपर उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वह विभागवार मरीजों की संख्या के आधार पर दवाइयों की सूची समय से उपलब्ध करा दिया करें, ताकि मरीजों को दवा मिलने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रविवार को अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. नीलम सिंह ने पूरे दिन सभी विभाग के विभागाध्यक्षों की क्लास ली। उन्होंने प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा, उप प्रधानाचार्य डॉ. मोहित जैन व स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरबी कमल से मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जाना। इसके अलावा अस्पताल में दवाई से लेकर वार्ड के बेडों पर बिछ रही चादर तक के बारे में जानकारी ली। सुबह 11 बजे से प्रधानाचार्य कार्यालय में शुरू हुई बैठक शाम छह बजे तक चलती रही।
डॉ. नीलम ने बैठक के दौरान अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जाना। जिसपर उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वह विभागवार मरीजों की संख्या के आधार पर दवाइयों की सूची समय से उपलब्ध करा दिया करें, ताकि मरीजों को दवा मिलने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके बाद उन्होंने स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के पास लोक निर्माण विभाग की तरफ से तैयार की गई सड़क व चौड़ीकरण को लेकर ब्यौरा मांगा।
पोस्टमार्टम हाउस की तरफ जाने वाली रोड के टेंडर को लेकर भी जानकारी ली। वहीं तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने के बावजूद कई विभागों के एसी न शुरू होने के बारे में उन्होंने जवाब मांगा। जिसपर बताया कि करीब 10 दिन पहले टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिसके बाद ट्रॉमा आईसीयू व कई अन्य वार्डों का ऐसी ठीक करा दिया गया है। इसके अलावा ट्रामा ट्रायज, ह्दय रोग विभाग, ओपीडी ब्लॉक सहित कई अन्य विभागों की एसी अगले चार से पांच दिनों के भीतर ठीक होने की बात कहीं।
उन्होंने वार्ड ब्वाय भर्ती व सफाई कर्मियों की भर्ती को लेकर टेंडर की प्रकिया के बारे में जाना। इसके अलावा सभी वार्डों के बेडों पर साफ चादरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक लखनऊ में उच्च अधिकारियों के साथ वीसी हुई। इसके बाद उन्होंने विभागवार जानकारी ली। वहीं दोपहर तीन बजे के बाद डॉ. नीलम सिंह ने सभी का विभागाध्यक्षों व अव्यवस्थाओं के जिम्मेदार नोडल अधिकारियों ने लिखित जवाब मांगा।
दलालों पर सख्ती से नकेल कसने का निर्देश
अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. नीलम सिंह ने अस्पताल परिसर में मेडिकल स्टोर व जांच केंद्रों के दलालों और एमआर के प्रवेश पर सख्ती के साथ रोक लगाने का निर्देश दिया। जिस पर प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरबी कमल ने बताया कि उन्होंने पद संभालने के बाद से लगातार कार्रवाई की है। जिसके लिए सभी विभागाध्यक्षों को नोटिस भी जारी किया गया है।
Courtsy amarujala