देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में रविवार को स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में जरूरत पड़ने पर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए महामारी वार्ड के बेड आरक्षित किए गए।
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में रविवार को स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में जरूरत पड़ने पर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए महामारी वार्ड के बेड आरक्षित किए गए। इस स्थान को हीटवेव वार्ड के रूप में स्थापित किया गया है।
मगर जरूरत पड़ने पर इस वार्ड को कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा हीटवेव के मरीजों को पीएमएसएसवाई बिल्डिंग के वार्डों में भर्ती किया जाएगा। क्योंकि पीएमएसएसवाई बिल्डिंग का एसी पूरी तरह से दुरुस्त है, जो कि हीटवेव मरीजों के लिए सही है।
इसके अलावा मोती लाल मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी विभाग में रिवर्स-ट्रांसक्रिप्टेज़ पीसीआर (आरटी-पीसीआर) व न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्ट की उपलब्धता को देखा गया। इसके अलावा कोरोना मरीजों की एंटीजन जांच के लिए किटों की उपलब्धता को भी परखा गया।
एमएलएन मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मरीजों के उपचार को लेकर लगभग सभी तैयारियां हैं। वहीं दूसरी तरफ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके तिवारी ने कहा कि कोरोना को लेकर अभी तक शासन से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर लगभग सभी तैयारियां हैं।
Courtsy amarujala