प्रयागराज । शम्भूनाथ कालेज ऑफ एजुकेशन (एस०सी०ई०) के डी०एल०एड० विभाग द्वारा आयोजित एल्यूमिनाई मीट 2025 बडे ही उत्साह एवं उल्लास के साथ सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का विषय “अतीत की गूंज’ भविष्य की आवाजें ” रहा जिसमें पूर्व छात्रों और वर्तमान विद्यार्थियों के बीच गहरा भावनात्मक एवं प्रेरणादायक सेतु स्थापित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सचिव कौशल कुमार तिवारी ने की। इस कार्यक्रम में डायट प्रवक्ता विनय तिवारी एवं सी०एम०पी० डिग्री कालेज के असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ० पुर्णेन्दु मिश्र विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पूर्व छात्र/छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किये। संस्था में अध्ययनरत डी०एल०एड० द्वितीय वर्ष के छात्र/छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विनय तिवारी ने अपने सम्बोधन में विस्तार से बताया कि प्राथमिक शिक्षण पद्धति को किस प्रकार प्रभावी बनाया जाय। विशिष्ट अतिथि डॉ० पुर्णेन्दु मिश्र ने नई शिक्षानीति की विशिष्टताओं के बारे में प्रकाश डाला।
इस आयोजन में एस०आई०ई०टी० के निदेशक डॉ० आर०के० सिंह , एस०सी०ई० के प्राचार्य डॉ० जी०पी० मिश्र एवं सहायक प्रवक्ता डॉ० श्वेता त्रिपाठी, डॉ० जी०एस० तिवारी सहित सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau