परिषदीय शिक्षकों के अंतर जनपदीय स्थानान्तरण के बाद, बेसिक शिक्षा परिषद उप्र प्रयागराज ने अब अंत: जनपदीय ( जिले के अंदर ब्लाक स्तर) स्थानान्तरण को पूरा करने में जोर-शोर से लगा हुआ है। 27832 शिक्षकों ने अंत: जनपदीय तबादले के लिए आवेदन किया है। 29 मई से 6 जून तक ओटीपी के माध्यम से तबादला होगा। जोड़ा बनाने (पेयरिंग) की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। अंत:जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए शिक्षक – शिक्षिकाओं को आपसी सहमति से ओटीपी के माध्यम से 29 मई से छह जून तक जोड़ा (पेयर) बनाना है। उप्र बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने आज सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जोड़ा बनाने की कार्यवाही निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि
18 मई के आदेश के अनुसार, शिक्षकों का तबादला नौ जून को होगा और गर्मी की छुट्टियों में 10 से 15 जून तक कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण करने की कार्रवाई होगी। स्कूल से स्कूल कार्यभार ग्रहण कराने के निर्देश अंतर जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण 2024-25 का लाभ पाने वाले शिक्षकों-शिक्षिकाओं को परस्पर उनके कार्यरत विद्यालय (स्कूल से स्कूल) के लिए कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को साफ किया है कि यह प्रावधान उन शिक्षकों पर भी प्रभावी रहेगा, जिन पर नियुक्ति के संबंध में किसी भी प्रकार की जांच की कार्यवाही गतिमान है।
Anveshi India Bureau