प्रयागराज।जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय प्रयागराज के सभागार में सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त प्रयागराज मण्डल कमलेश द्विवेदी का धूमधाम से हुई विदाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज व जिला मुख्यायुक्त प्रयागराज पीएन सिंह ने कमलेश द्विवेदी को पुष्पगुच्छ,स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर भावभीनी विदाई दी। कमलेश द्विवेदी के स्थानांतरण से जिला सचिव प्रभारी के रिक्त पद पर जिला मुख्यायुक्त प्रयागराज ने कुलभास्कर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. पी. पी. को जिला सचिव प्रयागराज के पद पर नियुक्त कर कार्य भार का दायित्व सौंपा।नए जिला सचिव को मुख्य अतिथि पी एन सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज एल बी मौर्य,अजय प्रताप सिंह, अजय गिरि,प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र सिंह जीआईसी,कार्यक्रम संयोजिका व जिला आयुक्त मुख्यालय प्रयागराज डा आकांक्षा केशरी, कोषाध्यक्ष/प्रधानाचार्य बी एस यादव,प्रधानाचार्य डा संतोष कुमार सिंह, संयुक्त सचिव सुरेन्द्र सिंह ,डीटीसी फिरोज आलम ,डीओसी गाइड मीरा सिंह, प्रवीण सिंह ,आई टी सेल कोर्डिनेटर राजीव रंजन पटेल,दर्शी श्रीवास्तव,स्वांत रंजन आदि जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।
Anveshi India Bureau