मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 15 जून से 21 जून तक जनपद में योग सप्ताह कार्यक्रम आयोजित करने एवं 21 जून 2025 को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को 8000 से अधिक प्रतिभागियों के साथ भली-भांति कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु जनपद स्तर पर गठित समिति की बैठक हुई जिसमें 21 जून के कार्यक्रम स्थल संगम नोज के निर्धारण से लेकर उक्त कार्यक्रम में विभागों के कार्य निर्धारण पर भी चर्चा की गई ।
बैठक में पार्कों, सार्वजनिक स्थलों,समस्त कार्यालयों, चिकित्सालयों एवं विद्यालयों आदि सहित ग्राम स्तर पर योग करवाने हेतु योग प्रशिक्षक, योग सेवकों, आशा, एएनएम एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्तियो को भी योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण ब्लॉक स्तर पर देने की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मनोज कुमार सिंह, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीमा अग्रवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आयुष विभाग डॉक्टर हरिकृष्ण मिश्रा, पुलिस उपायुक्त (गंगा पार), जिला क्रीड़ा अधिकारी, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, डिप्टी डीआईओएस एवं सेल्फ डिफेंस, एनसीसी, योग एसोसिएशन – यूपी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau