प्रयागराज। शहर के हृदय स्थल चौक में स्थित ऐतिहासिक घंटाघर अब नई रौनक के साथ नजर आ रहा है। 54 लाख रुपये की लागत से किए गए इसके नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण शनिवार को महापौर श्री गणेश केसरवानी जी के कर-कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति रही। घंटाघर के सौंदर्यीकरण के अंतर्गत इसके बाहरी स्वरूप को ऐतिहासिक मूल स्वरूप के अनुरूप सजाया गया है, साथ ही रात्रि में आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की गई है जो चौक क्षेत्र को एक नया रूप प्रदान करती है।
महापौर श्री केसरवानी ने कहा कि यह नवीनीकरण शहर की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में शहर के अन्य ऐतिहासिक स्थलों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए भी ठोस योजना बनाई जा रही है।
स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने नगर निगम और महापौर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से चौक क्षेत्र का गौरव पुनः स्थापित हुआ है और यह स्थान पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण बन सकेगा।
यह पहल प्रयागराज के ऐतिहासिक महत्व को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
इस दौरान राजू शुक्ला, सुनीता चोपड़ा, नेम यादव, जिया उबैद, राम जी केसरवानी, राजेश केसरवानी,मुकेश लारा, अनिल कुमार गुप्ता (अन्नू भैया), मनोज केसरवानी, गिरी बाबा, अमर वैश्य (मुन्ना भैया), गौरी शंकर वर्मा, कृष्ण भगवान केसरवानी, अमित केसरवानी, दिनेश विश्वकर्मा, बृजेश मिश्रा मनोज मिश्रा नीरज कसेरा आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau