विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में उ0म0रे0 में सप्ताह भर का वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। दिनांक 04.06.2025 को सुश्री रेनू पी० छिब्बर महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, सूबेदारगंज के परेड ग्राउंड में वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान आईजी महोदया ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और हरित भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। रेलवे सुरक्षा बल न केवल रेलवे की सुरक्षा की जिम्मेदारी, बल्कि राष्ट्र के सतत विकास और सामाजिक सरोकारों में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।”
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में रे०सु०ब० द्वारा विभिन्न प्रयासों जैसे स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक मुक्त परिसर, जल संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे अभियानों की भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान अन्य रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी श्री एम०सुरेश, डीआईजी आरपीएफ, श्री विजय प्रकाश पंडित, सिनियर कमाडेण्ट आरपीएफ/प्रयागराज मंडल एवं अन्य अधिकारी व स्टॉफ भी उपस्थित रहें।
सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ ही सभी को आईजी महोदया द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई तथा आम, शीशम, अमरूद, ऑवला, जामुन जैसी प्रजातियों के सैकड़ों पौधो का वृक्षारोपण किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यह आयोजन रे०सु०ब० के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत पर्यावरण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का परिचायक है।
Anveshi India Bureau