शंभूनाथ इंस्टिट्यूशंस में एचसीएल टेक द्वारा वर्चुअल कैंपस ड्राइव का आयोजन हुआ, जिसमें ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, तकनीकी साक्षात्कार और एचआर राउंड के माध्यम से छात्रों का चयन किया गया,इसमें बी.टेक कंप्यूटर साइंस से अंजलि मिश्रा,नुमा रिज़वी,अर्पित पटेल,अनंत श्रीवास्तव,पूर्वी श्रीवास्तव,आनंद मोहन, और उत्कर्ष मेहता का चयन 3.25 लाख के सलाना पैकेज पर हुआ,इस अवसर पर संस्थान के सचिव डॉ कौशल कुमार तिवारी ने चयनित छात्रों को बधाई दी,और एस.आई.ई.टी निदेशक डॉ आर. के सिंह ने सभी चयनित छात्रों के परिश्रम की सराहना की और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी।
Anveshi India Bureau