विश्व पर्यावरण दिवस पर आरोग्य भारती, प्रयागराज महानगर, काशी प्रान्त एवं नारायण स्वरूप हॉस्पिटल की ओर से
विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर संदेश के माध्यम से लोगों कोजागरूक किया गया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गईं। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोगों को जूट एवं कपड़े ‘के थैले वितरित किए गए ताकि दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग कम किया जा सके। मुख अतिथि डॉ. अमिता सिंह (हिन्दू विदापीठ), डॉ एसके राय, डों. सोनिया सिंह, डॉ. राजीव सिंह (निदेशक, नारायण स्वरूप हॉस्पिटल), बृजेंद र्श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए।
Anveshi India Bureau